Borderlands 4

Borderlands 4 एक नई शुरुआत और बॉर्डरलेंड्स गेम सीरीज का अब तक का पूरा सफर

विडिओ गेम की दुनिया में कुछ गेम सीरीज ऐसी होती है (जैसे की Grand Theft Auto & Assassin’s Creed) जो अपने यूनीक अंदाज, मजेदार गेमप्ले और एक अच्छी स्टोरीलाइन से अपना दिल जीत लेती है। बॉर्डरलेंड्स गेम सीरीज उनसे से ही एक है। और अब जब Borderlands 4 की आधिकारीक घोषणा हो ही चुकी है, तो गेमर्स का उत्साह अपनी पीक पर है। इस ब्लॉग में हम जानेंगे Borderlands सीरीज की अब तक की यात्रा और आने वाले बॉर्डरलेंड्स 4 में क्या कुछ नया है।

सीरीज की शुरुआत, विकास और अब तक का सफर

Borderlands (2009)

Gearbox Software नें इस सीरीज की शुरुआत 2009 में करी और अपने पहले गेम का नाम रखा बॉर्डरलेंड्स। अपने समय से बहुत आगे के इस गेम में उस जमाने के लोकप्रिय FPS (First Person Shooter) और RPG (Role Playing Game) दोनों का अच्छा मिश्रण था। साथ ही गेम में आने वाले सेल-शेडेड ग्राफिक्स स्टाइल और डार्क ह्यूमर ने इसको रातों रात पॉपुलर बना दिया।

Borderland-2 (2012)

2012 में आए इस गेम के सीक्वल नें अरिजनल गेम को ओर ज्यादा गहराई दी और सीरीज को पहले से ज्यादा पॉपुलर बना दिया। पहले से बेहतर स्टोरी और नए नए किरदार जैसे की Handsome Jack के साथ मल्टी प्लेयर मोड नें इसको अपने आप में एक मास्टरपीस बना दिया।

Borderlands: The Pre-Sequel (2014)

शायद इस सीरीज का सबसे कम लोकप्रिय मगर सीरीज की कहानी के लिये महत्वपूर्ण गेम यही था, यह गेम बॉर्डरलेंड्स 1 और बॉर्डरलेंड्स 2 के बीच की कहानी को जोड़ता है साथ ही साथ इस गेम से सीरीज में नया ग्रैविटी मेकैनिक्स भी आया।

Borderlands 3

Borderlands 3 (2019)

5 साल के लंबे इंतज़ार के बाद 2019 में आया बॉर्डरलेंड्स 3 और आते में यह इन्स्टेन्ट हिट हो गया। ग्राफिक्स, गनप्ले और प्लेएबिलिटी के मामले में ये अब तक का सबसे शानदार बॉर्डरलेंड्स था। नया गेम इंजन, बेहतर लूटिंग सिस्टम और डिफरेंट प्लैनेट्स इसको सीरीज का अब तक का सबसे बड़ा गेम बनाता है।

Borderlands 4: क्या खास है इसमे?

बॉर्डरलेंड्स 4 उन लोगों के लिये बेस्ट है जो एक हार्ड्कोर शूटिंग गेम को पसंद करते है। शूटिंग के साथ साथ इसमे आती है एक दमदार स्टोरी और को-ओप ऑप्शन। बॉर्डरलेंड्स गेम सीरीज के इस चोंथे संस्करण में न सिर्फ ग्राफिक्स और स्टोरी में बदलाव किया गया है बल्कि इस गेम से पूरे बॉर्डरलेंड्स यूनिवर्स को एक नई दिशा मिलने वाली है।

और तो और borderlands 4 collector’s edition एवं borderlands 4 super deluxe edition तो इस गेम मए आइसिंग ऑन केक है।

Borderlands 4 Minimum Requirements System – आपके कंप्युटर पर चलेगा या नहीं?

अगर आपका कंप्युटर इन सिस्टम requirements को पूरा करता है तो यह गेम शानदार चलेगा।

System ComponentsMinimum System RequirementsRecommended System Requirements
OsWindows 10 64-bitWindows 11 64-bit
ProcessorIntel Core i5-7600 / AMD Ryzen 5 1600Intel Core i7-10700K / AMD Ryzen 7 5800X
RAM8 GB16 GB
GraphicsNVIDIA GeForce GTX 1060 / AMD Radeon RX 580NVIDIA RTX 3070 / AMD RX 6800
DirectXVersion 12Version 12
Storage100 GB फ्री स्पेसNVMe SSD with 100+ GB फ्री

कितना भारी Borderlands 4 price आपकी जेब पर?

Gearbox Software नें अपने इस बॉर्डरलेंड्स 4 को स्टीम पर 3,999 रुपये के प्री-परचेज़ प्राइस पर लॉन्च किया है। साथ ही इसको 2 अलग एडिशन deluxe edition और super deluxe edition के साथ लॉन्च किया है जिनकी कीमत क्रमशः 5,699 और 7,499 रुपये है। हालांकि, borderlands 4 collector’s edition के लॉन्च की भी पूरी पूरी संभावना है।

बॉर्डरलेंड्स 4 कब रिलीज हो रहा है?

बॉर्डरलेंड्स 4 इस साल 12 सितंबर को PC, Xbox और Play Station पर रिलीज होने वाला है।

कैसा है Borderlands 4 gameplay?

लोकप्रिय गेमिंग ब्लॉग एण्ड रिव्यू वेबसाईट IGN द्वारा 20 मिनट का borderlands 4 gameplay का बॉस फाइट विडिओ यूट्यूब पर जारी किया गया जिसको आपने नीचे देख सकते है।