neal fun games

Neal Fun एक ऐसी वेबसाईट जो इंटरनेट को मजेदार बना देती है – जानिए neal.fun के टूल्स और गेम्स के बारे में।

आज कल की ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में रोजाना हजारों वेब पेजेस आते है और बंद हो जाते है। लेकिन कुछ websites ऐसी होती है जो अपनी यूनिकनेस, अनोखे कंटेन्ट और इन्टरऐक्टिव डिजाइन की वजह से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। Neal Fun एक ऐसी ही website है। यह एक ऐसी वेबसाईट है जो सिर्फ ब्लॉग या पोर्टल न होकर डिजिटल गेमिंग ग्राउन्ड है जहां पर खेल के मजे के साथ साथ ज्ञान ओर रचनात्मकता की भी अनुभूति होती है। इस ब्लॉग में हम Neal Fun क्या है? इसके बेस्ट टूल्स और गेम्स कोन-कोन से है और यह भारत में तेजी से क्यूँ पॉपुलर हो रहा है के बारे में जानेंगे।

Neal Fun क्या है?

Neal.fun इंटरनेट पर एक वेबसाईट है जिसे एक Neal Agarwal (नील अग्रवाल) नाम के एक डेवलपर और क्रिएटर नें व्यक्तिगत प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट को थोड़ा और इन्टरऐक्टिव और दिलचस्प बनाना है, और इसने अपने इस लक्ष्य को बखूबी पूरा किया है। इस वेबसाईट पर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स का संग्रह है जिसके कारण हर पेज एक नया अनुभव देता है, कुछ गेम्स तो बहुत ही ज्यादा मजेदार है और हिस्ट्री, आर्ट एवं डाटा के संग्रहण के बारे में बहुत कुछ सीखाते है।

neal fun games

Neal.fun Games में ऐसी क्या खास बातें है?

Neal Fun Games एक इन्टरऐक्टिव डिजाइन की वेबसाईट है जिसका हर टूल वेबसाईट पर आने वाले यूजर से बातचीत करता है। इसमे से काफी टूल्स मजेदार, शिक्षाप्रद है जो हंसी के साथ साथ जानकारी भी देते है। फ्री एक्सेस वाली वेबसाईट पर कोई भी यूजर बिना किसी पेसे के मजे कर सकता है। और तो और सबसे बड़ी बात है की आज के जमाने में यह वेबसाईट पूरी तरह से ऐड-फ्री है।

Neal Fun के कुछ लोकप्रिय गेम्स और टूल्स

neal.fun में कुल 34 दिलचस्प और इंटरएक्टिव टूल्स या आप मिनी गेम्स भी बोल सकते हो है, उनमें से 10 गेम्स की लिस्ट नीचे दी गई है जिनको आपको जरूर से तरी करना चाहिए।

  1. The Deep Sea – यह एक टूल है जिसमे आप स्क्रॉल करते हुए समुन्द्र की गहराइयों में उतरते हो और जैसे-जैसे आप नीचे जाते हो वैसे ही आपको नई-नई समुन्द्री चीजें और रहस्यमयी जीव-जंतुओं के बारे में जानकारी मिलती है।
  2. Draw Logos From Memory – इस गेम में आपको फेमस ब्रांडस के लोगो को याद करके ड्रॉ करके बनाना होता है। अब आप सोच रहे होंगे की इसमे क्या बड़ी बात है ये तो बहुत आसान है, परंतु जब आप एप्पल और नाइक जेसे सिम्पल लोगो को बनाने में मुश्किल महसूस करेंगे तब आपको अपनी याददाश्त पर शक होने लगेगा।
  3. The Size of Space – आम लोगो को ब्रम्हांड की विशालता का कोई अंदाजा नहीं है, यह टूल आपको वही दिखाता है। स्क्रॉल करते हुए आपको पता चलेगा की सूर्य, पृथ्वी, चंद्रमा और आकाशगंगाए कितनी छोटी बड़ी है।
  4. Spend Bill Gates’ Money – Bill Gates’ के पेसे आपके पास में होते तो आप उसको कैसे खर्च करते। मजाकिया लेकिन दिलचस्प इस टूल मए आपको मिलते है $100 Billion, और आप इस पैसे को याट खरीदने, देश खरीदने जेसे कार्यों कर खर्च कर सकते है। मजाक के साथ ये टूल आपको पेसे का मूल्य बड़े पैमाने पर समझने में मदद करता है।
  5. Life Stats – अगर आप जानना चाहते है की जब से आप पैदा हुए है तब से अब तक आपके जीवन में क्या क्या हुआ है तो टूल आपके लिये बेस्ट है। आपका दिल कितनी बार धड़का, दुनिया में कितने लोग पैदा हुए आदि चीजों के बारे में जानने के लिये आपको सिर्फ आपको जन्म तिथि डालनी है ओर ये आपको बताएगा की तब से अब तक क्या क्या बदल चुका है आपकी जिंदगी में।
  6. Printing Money – एक छोटा सा टूल परंतु बहुत ही प्रभावशाली। यह टूल दिखाता है की अमेरिका जैसे बड़े देश पेपर मनी कैसे प्रिन्ट करते है, कम और ज्यादा पैसे प्रिन्ट करने का उस देश की अर्थ-व्यवस्था पर क्या असर होता जो।
  7. Absurd Trolley Problems – यह एक ऐसा गेम है जो आपको एक तरह की नैतिक दुविधा में डाल देता है। इसमे आपको एक ट्रेन की पटरी पर ट्रॉली दी जाती है और आपको चुनना होता है की आप किसको कुचलेंगे – जैसे की कुछ लोग या कोई जानवर में से आप अपनी नैतिकता के आधार पर किसकी चुनेंगे।
  8. Who Was Alive – इस टूल में आपको सिर्फ साल डालना है और यह आपको बताएगा की उस साल में कोन कोन सी शख्सियत एक साथ जीवित थी। आपके समझने के लिये ये बताता है की क्या महात्मा गांधी और अल्बर्ट आइंस्टीन एक साथ एक ही साल में इस पृथ्वी पर जीवित थे की नहीं।
  9. Draw Your Island – नाम से ही पता चल रहा है की ये गेम आपको अपने खुद का आइलैंड बनानें का मौका देता है। आप अपनी मर्जी और रचनात्मकता से खुद के जंगल, पहाड़, समुन्द्र और गाँव सब कुछ बना सकते है।
  10. Where Does The Day Begin – इस टूल से आपको इस ग्रह के टाइम ज़ोन और पृथ्वी के घूमने के तरीके के बारे में मजेदार तरीके से समझने का मौका मिलता है।

Neal.fun के हर गेम को समझने के लिये नीचे दिए गए विडिओ को देखे ओर अपनी पसंद का गेम चुनें।

Neal Fun Games को कैसे एक्सेस कर सकते है?

neal.fun games को एक्सेस करना बेहद आसान है। आपको अपने ब्राउजर (For ex. Chrome, Safari, Firefox or Brave) में जाना है और URL में जा कर https://neal.fun/ टाइप करके Enter दबन है। बस पहुच गए एक मजेदार डिजिटल इन्टरऐक्टिव दुनिया में। यह वेबसाईट मोबाईल और डेस्कटॉप दोनों पर बहुत अच्छे से चलती है।

Neal Fun इतना पॉपुलर क्यूँ है?

लोगो को इंटरनेट पर कुछ सादा और नया चाहिए था ओर neal.fun नें यही किया। इसने बच्चों से लेकर बड़ों तक सब के लिये कुछ न कुछ गेम्स ये टूल्स बनाए। सोशल मीडिया पर अक्सर इसके टूल्स वायरल होते रहते है जो मनोरंजन के साथ साथ शिक्षा भी देते रहते है।

इसका उपयोग स्टूडेंट्स इन्टरऐक्टिव तरीके से सीखने के लिये और शिक्षक उसी तरीके से सिखानें के लिये कर सकते है। कंटेंट क्रिएटर्स अपने विडिओ आइडियास और रिएक्शन वीडियोज़ बनानें के लिये कर सकते है और अगर कोई बोर हो रहा हो तो यह वेबसाईट बोरियत के लिये सबसे अच्छी दवा है।

क्या Neal.fun से कुछ सीखने को मिलता है?

neal.fun वेबसाईट सिर्फ टाइम पास के लिये नहीं है, यहाँ से आप कई सारी चीजें सिख सकते है। डेटा विज़ुअलाइज़ेशन क्या होता है और कैसे काम करता है, दुनिया और ब्रम्हांड के बारे में रोचक तथ्य, क्रिएटिव थिंकिंग कैसे बढ़ानी है, आपकी नैतिकता और फैसले लेने की क्षमता कितनी है जैसी कई सारी चीजें इसमे शामिल है। यह कोई आम वेबसाईट नहीं बल्कि एक डिजिटल एडवेंचर है, इससे हमको सीखने मिलता है की कैसे आप किसी भी साधारण तकनीक से असाधारण अनुभव प्राप्त कर सकते हो। अगर अभी तक आपने इसको इक्स्प्लोर नहीं किया है तो आज ही विज़िट करें और अपनी पसंदीदा ऐक्टिविटी चुनें और समय बिताएं।