GTA 6 का सबको बेसब्री से इंतजार है पर जब तक वो रिलीज नहीं होता तब तक हम आपके लिए लिस्ट ले कर आए है जो आपकी ओपन वर्ल्ड एडवेंचर गेम्स में रुचि बनाए रखेगी
रोकस्टार गेम्स का फेमस गेम रेड डेड रिडेम्शन खेलने के लिए एक बहुत बड़ा संसार देता है। इसके बहुत अच्छे ग्राफिक्स और गेमप्ले के लिए आपको इसके Pc पर 1 बार खेलना ही चाहिए।
तैयार हो जाइए Assassin's Creed Valhalla के बहुत बड़े संसार में अपने आप को खोने के लिए। इसके किरदार, अच्छे मिशन, मक्खन जेसे मुव्स के साथ एक अलग एडवेंचर के लिए इसको जरूर खेले
Fallout 4 में आप खुद को विनाश के बाद के संसार में पाते है जहां आपका इंतेजार अनगिनत टाइम लाइन कर रही है। गेमिंग कम्यूनिटी में इस गेम को खूब वाह वाही मिली है और GTA 6 से पहले आपको इसे एक बार जरूर खेलना चाहिए।
अपनी एक्शन और एडवेंचर की भूख को मोन्स्टर हंटर वर्ल्ड खेल कर शांत कीजिए। डरावने जानवरों को मारकर, हथियार बना कर इस गेम को अपने हिसाब से खेलें।
Dungeons & Dragons जेसी कहानी और गेमप्ले के शोकीन हो तो यह गेम सिर्फ आपके लिए ही बना है। GTA 6 के आने से पहले इसका एक बार आनंद जरूर लें।
साथ दीजिए नाथन ड्रैक का अनचार्टर्ड की इस सीरीज में जो एक्शन, स्टेल्थ और एक मनोरंजक कहानी से भरपूर है। PS 4 गेमर्स के लिए यह मस्ट प्ले है।
इन 6 एक्शन एडवेंचर गेम्स को खेलने के बाद आपकी GTA 6 की इक्साइट्मेन्ट थोड़े टाइम तक थम जाएगी क्युकी इन गेम्स में ओपन वर्ल्ड से लेकर रोचक कहानी तक सब कुछ है।