Written By
The Desi Gamer
Indian Esports की दुनिया मे, जहां प्रतिभा और तकनीक का खूबसूरत मिश्रण होता है, jonathan gaming ने मोबाईल गेमिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । आइए जानते है इस extra ordinary गेमर और खिलाड़ी की यात्रा और उपलब्धियों के बारे मे ।
जोनाथन गेमिंग का मूल नाम जोनाथन अमरल है एवं वह भारत के गोवा से है ।
जोनाथन गेमिंग नें देसी और विदेशी कई टूर्नामेंटस् में भाग लिया और कई बार एम.वी.पी. (सबसे मूल्यवान खिलाड़ी) का खिताब जीता है ।
जोनाथन को कार का बहुत शौक है और इसी कारण शायद उन्होंने अपने कलेक्शन मे बहुत सारी महंगी-महंगी और सुपरकार्स को रख रखा है ।
एक वेबसाईट के हिसाब से जोनाथन के चैनल की मासिक कमाई 4 से 5 लाख के बीच में है । आखिर में आता है ब्रांडस का प्रोमो, तो उसके लिए जोनाथन अमरल कुछ 6-7 लाख एक प्रोमो के लिए लेते है । कुल मिलके अभी तक की उनकी कुल कमाई कुछ 12 करोड़ भारतीय रुपयों में हो सकती है, हालांकि ये आकड़े आधिकारिक नहीं हैं ।
जोनाथन की गर्लफ्रेंड का नाम जानने की उत्सुकता इंटरनेट पर कई सारे लोगो को है, तो जानकारी के हिसाब से जोनाथन की गर्लफ्रेंड का नाम Dobby है। हालांकि जोनाथन नें कभी अपनी gf के नाम का खुलासा नहीं किया है ।
जोनाथन गेमिंग की bgmi की आइडी है – 5112616229 इस आइडी पर उन्होंने 100 से ज्यादा स्क्वाड गेम खेले हैं और उनका kd 6.16 है साथ ही साथ 24% हेडशॉट भी ।
एक बड़े और अच्छे fanbase के साथ जोनाथन का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है और उसके साथ यह भी दिख रहा है की आने वाले सालों मे वह भारत की मोबाईल ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ने वाले है ।