अगर आप हैरी पॉटर मूवीज को बहुत ज्यादा पसंद करते हो तो आपके लिए यह गेम्स जरूर खेलने वाली लिस्ट में शामिल होना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक्स आर्ट्स EA ने Hogwarts Legacy गेम की ट्रेलर सितम्बर 2021 में रिलीज़ किया था उसके बाद से यह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जा चूका है।
1
अगर आप DC कॉमिक्स के प्रशंसक हो और उनके किरदारों को पसंद करते हो तोह यह गेम आपके लिए ही है। इस गेम में बैटमैन के टीम की स्टोरी है की कैसे बैटमैन की गैर मौजूदगी में टाईटंस गोथम शहर की रक्षा करते है।
2
गॉड ऑफ़ वॉर का पहला संस्करण लोगो ने बहुत पसंद किया और इसने प्लेस्टेशन पर धूम मचा दी। इसी को देखते हुए इस गेम का एक और संस्करण लाया जा रहा है जिसमे मुख्या किरदार रगनरॉक यानि की प्रलय से लड़ते हुए नजर आएगा।
3
Suicide Squad पर 2 मूवीज बनने के बाद इनकी लोकप्रियता को देखते हुए गेम बनाया गया है जिसमे इनके सभी किरदार उनसे कई बड़ी और ताकतवर जस्टिस लीग से लड़ते नजर आएंगे।
4
प्लेग सीरीज के विज़ुअल्स और ग्राफ़िक्स पहले गेम में लोगो ने बहुत पसंद किये और इसके साथ में दमदार स्टोरी भी। पहली गेम की लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की यह साल 2022 के सबसे बड़े गेम का मुख्य दावेदार है।
5