Ubisoft नें अनाउन्स किया Assassins Creed सीरीज का नया गेम

Assassins Creed Mirage को अगले साल यानि की 2023 के सितंबर में लॉन्च किया जाएगा । इस गेम को 9 वीं सदी के बगदाद के सामान्य जीवन को आधार मे रख कर बनाया गया है जहां प्लेयर बसीम का किरदार खेल सकेंगे ।

यह गेम अपने अरिजनल अवतार में रहेगा जो की एक्शन-एडवेंचर के लिए पूरी दुनिया के गेमर्स के बीच में लोकप्रिय है । गेम में ईरानी-अमेरिकन अभिनेत्री की लिया गया है जो बसीम के मेन्टर की आवाज बनेगी ।

Orange Lightning

इतना ही नहीं Ubisoft नें और भी कई नए अनाउन्समेंट किए है जिससे आगे आने वाले समय में इस गेम की फ्रेंचाईज़ी का भविष्य तय होगा ।

UBISOFT Forward

इन सब के अलावा Ubisoft नें 2 और नए Assassins Creed गेम्स की घोषणा की है जिनके नाम Assassins Creed : Codename Red और Assassins Creed: Codename Hexe होंगे ।

Codename Red के लिए कहा जा रहा है की यह गेम पुराने जापान की कहानी पर आधारित होगा जब जापान पर क्रूर सामंतों का अधिकार हुआ करता था । Codename Hexe चुड़ैलों से संबंधित होगा ।

पूरी Post पढ़ने के लिए नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करें