आखिर काफी लिक्स के बाद यूबीसॉफ्ट ने Assassins Creed Mirage को अनाउन्स कर ही दिया । इस गेम को 9 वीं सदी के बगदाद के सामान्य जीवन को आधार मे रख कर बनाया गया है जहां प्लेयर बसीम का किरदार खेल सकेंगे । बसीम के किरदार जा जिक्र इस गेम के अभी के संस्करण Assassins Creed Valhalla में लिया गया था हालांकि यह गेम Assassins Creed Valhalla के 200 साल बाद की कहानी आपके लिए ले कर आएगा ।
Assassins Creed Mirage Launch Date
Assassins Creed Mirage को अगले साल यानि की 2023 के सितंबर में लॉन्च किया जाएगा साथ ही Ubisoft का कहना है की यह गेम अपने अरिजनल अवतार में रहेगा जो की एक्शन-एडवेंचर के लिए पूरी दुनिया के गेमर्स के बीच में लोकप्रिय है । गेम में ईरानी-अमेरिकन अभिनेत्री “Shohreh Aghdashloo” को लिया गया है जी बसीम के मेन्टर की आवाज बनेगी । इतना ही नहीं Ubisoft नें और भी कई नए अनाउन्समेंट किए है जिससे आगे आने वाले समय में इस गेम की फ्रेंचाईज़ी का भविष्य तय होगा ।
Assassins Creed For Mobile
Ubisoft नें इस साल के Ubisoft Forward में दिखाया की कैसे वह मोबाईल यूजर के लिए Assassins Creed का मोबाईल वर्ज़न ओपन वर्ल्ड गेम ले कर आ रहे है । अभी इसका नाम “Jade” रखा गया है और एक यूजर इसमे अपने हिसाब से केरेक्टर बना सकेगा और उसे कस्टमाईस भी कर पाएगा । यह गेम प्राचीन चीन पर आधारित होगा जिसमे आप चीन की दीवार पर पारकौर भी कर सकोगे । इसके अलावा Ubisoft और Netflix मिलकर Netflix Gaming Service के लिए एक गेम (जिसके बार मे और अधिक जानकारी नहीं है) ला रहे है । Netflix अभी एक लाइव एक्शन Assassins Creed सीरीज पर भी काम कर रहा है जो आपको जल्द ही देखने को मिल सकती है ।
Also Read : Things To Know Before Starting Gaming Channel In 2022
इन सब के अलावा Ubisoft नें 2 और नए Assassins Creed गेम्स की घोषणा की है जिनके नाम Assassins Creed : Codename Red और Assassins Creed: Codename Hexe होंगे । इन नए गेम्स पर टीम नें काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही Assassins Creed Mirage के लॉन्च होने के बाद में इनकी और अधिक जानकारी आने की संभावना है । हालांकि Codename Red के लिए कहा जा रहा है की यह गेम पुराने जापान की कहानी पर आधारित होगा जब जापान पर क्रूर सामंतों का अधिकार हुआ करता था । Codename Hexe चुड़ैलों से संबंधित होगा । इन तीनों आने वाले गेम्स का मेकेनिक्स पिछले Rpg गेम Assassins Creed Odyssey जैसा ही होगा ।
Ubisoft नें Assassins Creed infinity के बारे में भी कुछ जानकारियाँ दी है जिससे पता चलता है की यह एक हब जेसा काम करेगा जिसमे Assassins Creed और Ubisoft के सभी गेम एक साथ रख सकेंगे और मल्टी प्लेयर का भी आनंद उठा पाएंगे ।