22 Free Games जिनको आप अपने कंम्प्युटर पर खेल सकते है ।

अगर आपके पास PC है और आप गेमिंग में रुचि रखते है तो आपने एक बार तो जरूर इंटरनेट पर सर्च किया होगा की Pc पर Free Games Free Games कौन-कौन से है? चाहे आपके पास पैसे न हो या आप कंजूस हो, free ऐसा शब्द जो हर भारतीय के बटुए को पसंद आता है । इससे फर्क नहीं पड़ता की आपकी गेम खेलने की शैली कौनसी है, क्युकी जीरो आपको गेमिंग की दुनिया में बहुत कुछ खरीद कर दे सकता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए हमनें 22 Free Games Free Games की एक लिस्ट तैयार की है जो आपको भरपूर मनोरंजन की गारंटी देती है, आपको बस कुछ टाइम खपाना है। Fortnight, Counter Strike : Go जैसे फैन फेवरेट के साथ साथ Dota 2 और The Sims जेसे सर्वकालिक महान गेम्स भी इस लिस्ट में शामिल है । कृपया करके गेम्स के क्रम पर ध्यान न देकर अपने मनपसंद गेम को इस लिस्ट में से चुनिये ।

Free Games

1. Call of Duty: Warzone

कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम्स की सीरीज में वार ज़ोन सबसे नई एंट्री है, बैटल रॉयल गेम होने के कारण वार ज़ोन को समय समय पर अपडेट प्राप्त होते रहते है । हालांकि आपको इस गेम ओर अपडेट को डोनलोड करने के लिए घर पर तगड़े इंटरनेट की जरूरत होगी ।

2. Fortnite – Free Games

Free Games की दुनिया में Fortnite का नाम लगभग सभी लोग ही जानते है। संभावना तो इसकी भी है की आप पहले ही इस गेम को खेल चुके होंगे क्युकी Fortnite खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या 250 मिलियन से ज्यादा पार हो चुकी है । Fortnite अपने अलग तरीके के गेमप्ले और बड़े बड़े लाइव स्ट्रीमर के कारण दुनिया भर मे प्रसिद्ध है । Epic Games कंपनी के इस गेम नें बैटल रॉयाल गेम्स को एक अलग पहचान दिलाई है।

3. Warframe

अगर आपको अंतरिक्ष में जाकर एडवेंचर करना पसंद है तो आपको warframe डाउनलोड करना चाहिए जो की free games on steam के रूप में मोजूद है । Warframe गेम में आप एक स्पेस निन्जा बनकर और एक शक्तिशाली कवच जिसको ही वारफ्रेम कहते है को पहन कर बुरे स्पेस के दुश्मनों को मारते हो। इस गेम को आप टीम के साथ भी और अकेले एक स्टोरी गेम की तरह भी खेल सकते हो और यही खासियत इस गेम की मुझे अच्छी लगती है ।

यह गेम मेरा निजी पसंदीदा है और मे इसकी सलाह सबको देता हूँ, और सच मे यह गेम बहुत रोमांचक भी है । Warframe की तुलना इस लिस्ट के एक ओर गेम Destiny से की जाती है, हालांकि यह गेम कुछ डेवलपर्स ने मिल कर बनाया था पर अभी इस गेम को Tencent नें खरीद लिया है एवं इसको और भी बेहतर कर दिया है ।

4. Destiny 2

Free games on steam की सूची में Destiny 2 का नाम भी शामिल है । Warframe की तरह इस गेम को भी आप अपनी पसंद के हिसाब से खेल सकते है, कैजुअल गेमर से लेकर रोज खेलने वाले हार्ड कोर गेमर तक इस गेम के पास सभी को खुश करने की कला है । हालांकि इस गेम में आपको चीजें बनाने और जमा करने के लिए बहुत समय और समर्पण देना होगा ।

5. Apex Legends

Apex Legends आपने आप मे एक अलग तरह का बैटल रॉयाल गेम है, अलग तरह का पिंग सिस्टम, विशेष ईमारतें और 2 बार का रीवाइवल, इस गेम नें गेमिंग में एक अलग ही धूम मचा रखी थी जब ये नया आया। Free Games On Steam की सूची में इसे भी शामिल कर लीजिए अपनी डाउनलोड में। इस गेम नें अपने टीम मेट के साथ की बात चित को बहुत आसान बना दिया और उसके साथ मूवमेंट जेसे की आकाश में उड़ना, इमारतों पर चढ़ना और ढलानों से नीचे फिसलन एक अलग ही आनंद का एहसास करता है ।

6. Dota 2

इस लिस्ट मे सबसे कठिन मगर यदि खेलना सीख जो तो सबसे अच्छा गेम है Dota 2 और यह एक free games on steam और free games online की श्रेणी में भी आता है, इस दुनिया मे मेरा प्रिय गेम होने के कारण मे आपको कहूँगा की अगर आपने इस ब्लॉग को यहाँ तक पढ़ा है तो आपको Dota 2 एक बार अवश्य खेलना चाहिए । इस गेम में 5 लोगो की टीम अपने सामने वाली टीम के बेस को नष्ट करने के लिए खेलती है और इसमे वो सहारा बनते है आपके हीरो क्युकी प्रत्येक के पास अपनी अलग अलग शक्ति होती है और आपको उसको गेम के अनुसार उपयोग करके अपनी टीम को जिताना होता है ।

7. League of Legends

Free Games On Steam – Dota 2 से “प्रेरणा” लेकर League of Legends गेम बना 5 v 5 वाली टीम फाइट जेसा ही । हालांकि League of Legends में dota से पूरी तरह अलग खेलने वाले पात्रों की लिस्ट है । दोनों गेम में फर्क यह है की कुछ खिलाड़ियों को Dota मुश्किल लगता है और League of Legends खेलने में आसान । इस गेम को हर महिनें 100 मिलियन से अधिक लोग खेलते है इसलिए आपको इसे ढूँढ़नें में संघर्ष नहीं करना पड़ेगा, पर फिर भी मे इसकी लिंक आपके लिए नीचे डाल रहा हूँ ।

8. Trove

Trove दिखनें में भले minecraft जैसा हो सकता है लेकिन वास्तव में यह जादू टोने से परिपूर्ण एक बहुत ही अच्छा MMO (मैसिवली मल्टीप्लेयर ऑनलाइन) है। Free Games Online या Free Games On Steam की इस श्रंखला में Trove आपके लिए बहुत ही आनंददायक गेम हो सकता है । यह एक हाबी गेम है और इस गेम को स्पेशल बनाता है इसके टाइम पर आने वाले अपडेट ।

9. Counter-Strike 2

Counter Strike go नें गेमर्स को 1 दशक तक रोमांचित किया और अब जब इसके जेसे कई और गेम्स नें इसकी जगह ले ली है Valve नें इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है । पिछले संस्करण से इसमे Valve नें सिर्फ ग्राफिक्स बदले है और लगभग कुछ नहीं । डाउनलोड करे इस Free Games Free Games Online या Free Games On Steam को और गेम का एक रिव्यू खुद खेलकर कीजिए ।

10. The Sims 4

The Sims सीरीज हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ गेम बनाती रही है, और अभी उनका चौथा संस्करण चल रहा है और पाँचवा आने वाला है जिसकी घोषणा हो चुकी है । Sims 5 की घोषणा के बाद Electronic Arts नें Sims 4 की Free Games Online की तरह दुनिया भर के गेमर्स के लिए फ्री कर दिया है । Sims आपको अपना घर बनानी की, खेलने की, परिवार रखने की और वर्चुअली जीने और मारने की भी छूट देता है । Sims की दुनिया में सिर्फ आकी सोचनें की शक्ति ही आपकी दुश्मन हो सकती है ।

Also Read : Jonathan Gaming | भारतीय Esports का एक उभरता सितारा

11. Valorant

Free Games की दुनिया में Valorant किसी पहचान का मोहताज नहीं है । जून 2020 में लॉन्च होने के बाद से Valorant की पॉपुलारिटी बढ़ती ही जा रही है, इसकी वजह है नियमित अपडेट और गेम के अंदर नयापन । गेम के डेवलपर्स द्वारा पारंपरिक 5 v 5 के अंदर टैक्टिकल शूटिंग के साथ साथ हीरो प्ले कान्सेप्ट को लाना एक गेम चेंजर साबित हुआ है । अगर आपको League of Legends, dota 2 और Counter Strike का मिश्रण पसंद आता है तो यह गेम आपके लिए ही बना है ।

12. Rocket League

Free Games Online की इस सूची मे अगर सबसे रोमांचक गेम अगर कोई है तो वो है रॉकेट लीग । इसमे गेम में आपको कार्स और फुटबॉल का मिश्रण देखने को मिलेगा और दोस्तों के साथ में खेलने का अनुभव इस गेम को एक बेहतरीन गेम बनाता है । चाहे आप अपने कंप्युटर पर खेले या अपने Playstation पर, यह गेम क्रॉस प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आता है । आज Rocket League की पॉपुलारिटी गेमर्स के बीच बढ़ती ही जा रही है और इसकी वजह है इसका गेमप्ले और Esports मे बढ़ता इसका दबदबा ।

13. Fall Guys

Free Games On Steam में दूसरा सबसे दिलचस्प गेम है Fall Guys। 60 लोगो की भीड़ एक साथ एक तरफ बढ़ती है और जो फिनिश लाइन तक पहले पहुच जाते है वह जीत जाते है, और यह प्रक्रिया तब तक दोहराई जाती है जब तक अंत में 1 विजेता न मिल जाए । अगर आपको टकेशी के कैसल को कंप्युटर में खेलना है जिसमे सारे खिलाड़ी क्यूट एक मूंगफली के दानें जेसे दिखते हैं तो Free Games Free Games की दुनिया में Fall Guys आपके लिए ही बना है ।

14. PUBG: Battlegrounds

100 लोग एक साथ में 1 बैटल ग्राउन्ड पर उतरते है पर विजेता सिर्फ 1 ही होता है । ऐसा माना जाता है की pubg पहला बैटल रॉयाल गेम है और इसी नें इस बैटल रॉयल गेम्स की कभी न खत्म होने वाली गेमिंग शैली को जन्म दिया । अपने चरम पर pubg के पास 2017 में 3 मिलियन से ज्यादा खिलाड़ी थे, यह रिकार्ड पहले Dota 2 के पास था । हालांकि pubg इन दिनों Pc पर इतना लोकप्रिय नहीं है क्युकी Pubg अभी Mobile par ज्यादा लिकप्रिय है, फिर भी जूब से यह Free Games On Steam की श्रेणी में आया है तब से इसने एक ठीक थक खिलाड़ियों की संख्या बनाए रखी है ।

15. Lord of the Rings Online

Lord of The Rings Online शायद अब तक का सबसे प्रसिद्ध गेम है जो काल्पनिक दुनिया मे आपको ले कर जाता है। द शायर से लेकर मॉरडोर तक आर.आर. टोलकिन की मध्य अर्थ की सैर करे और ऐसा किरदार बनाए जो सौरोन बन सके । इसका अनलाइन स्टोर बहुत ही रिच है और ऑप्शंस से भरा हुआ है।

16. AFK Journey

लोकप्रिय गेम AFK Arena के नक्शे कदम पर चलते हुए AFK Journey गेम बनाया गया, लगभग वैसे ही गेमप्ले परंतु एक अलग अच्छे एक्सपीरीयंस के साथ। इस गेम को आप ऐक्टिव प्लेयर की तरह और इसके नाम की तरह Afk मतलब बिना ज्यादा खेले हुए । मगर आप यह सोचे रहे है की वास्तव में यह किस बारे में है?

यह एस्पेरिया की काल्पनिक दुनिया पर आधारित है और आप वहां क्या करते हैं यह लगभग पूरी तरह आप पर निर्भर है। आप अपना समय दुनिया की खोज करने और संसाधनों को इकट्ठा करने में बिता सकते हैं, या आप नायकों की एक टीम बना सकते हैं और उन्हें अपने समय को बढ़ाने और अधिक अनलॉक करने योग्य चीज़ों तक पहुंचने में मदद करने के लिए लड़ाइयों में भाग लेने के लिए तैयार कर सकते हैं।

17. World of Tanks

Free Games Online की दुनिया में World Of Tanks एक बहुत ही शक्तिशाली गेम में से एक है। यह एक सिम्युलेटर गेम है जो खिलाड़ियों को खेलते वक्त बहुत ही रोमांच का अनुभव कराता है । इस गेम में आप 10 से ज्यादा अलग अलग टेंक्स को अनलोक कर सकते है और अपनी पसंद का वाहन बना कर खेल सकते है। वर्ल्ड ऑफ टेंक्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें ।

18. Genshin Impact

Genshin Impact की तुलना हमेशा से लेजन्ड ऑफ थे जेल्डा : ब्रेथ ऑफ द वाइल्ड से की जाती है, और अगर आपने दोनों गेम्स खेले है तो आपको कोई आश्चर्य भी नहीं होगा। इस ओपन वर्ल्ड गेम में आपके लिए पज़ल से लेकर सामान इखट्टा करना बॉस के साथ लड़ाई करना तक सब कुछ शामिल है। इसके अलावा आपको वेपन्स और अपना केरेक्टर भी अपने हिसाब से बना सकते है।

इस Free Games Free Games को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

19. Sea of Conquest

Sea of Conquest आपको समुंदरी लुटेरों की दुनिया में ले कर जाती है, और बिल्कुल मुफ़्त में। अपने जहाज का इस्तेमाल कर के दूसरे खिलाड़ी के जहाज को मार गिरने का अपना एक अलग मजा है इस गेम में। इसको ओर कारगर बनाने के लिए एक अच्छे और डरावने दल को भर्ती करना पड़ेगा। इस Free Game को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

20 Fallout Shelter

इस फ्री गेम को खेलने का इससे बेहतर समय हो ही नहीं सकता, अभी हाल ही में Fallout टीवी सीरीअल आया है और इस समय सब इसको देख रहे है। Fallout सीरीज में यह गेम सबसे अछा है ऐसा हम नहीं बोल सकते मगर इस गेम को सिर्फ ओर सिर्फ आपको Free Games Online होने के कारण इसको खेलना चाहिए। हालांकि यह एक 2डी गेम है फिर भी इसमें आपको अपना बेस बनाने में और उसको चलानें में बहुत मजा आएगा। Fallout Shelter को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

21. Paladins

बहुत हद तक यह गेम Overwatch जेसा लगता है, दिखने में भी और खेलने में भी। इसमे सबको अपना एक घोडा मिलता है और इसमे आप बहुत अलग तरह के हीरो की तरह खेल सकते है। आप मेचा-गोब्लिन या विशाल रोलिंग बम के रूप में खेल सकते हैं और उद्देश्य में गोता लगाने से पहले अपने विरोधियों के नंबरों को खत्म करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

22. Team Fortress 2

Valve के इस गेम नें पिछले कुछ समय से लेजेडरी स्टैटस हासिल कर लिया है। गेम पूरा अभी Free Games Online की श्रेणी में आता है और गेम के शानदार मोड जेसे की शूट एव्रीथिंग देट मुव्स व डेथ मैच बहुत ही फेमस है। अब यह कहने की जरूरत नहीं है की इस गेम के लगातार आने वाले अपडेटस् आपको बहुत समय तक खुश रखेंगे। Team Fortress 2 को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

इस 22 Free Games की लिस्ट से आपको यह तो पता चल गया होगा की गेमिंग में मोज मस्ती करने के लिए पैसों की नहीं परंतु अच्छी समझ और The Desi Gamer के ब्लॉग्स पढ़ना जरूरी है। आपके लिए हम ऐसे ही अलग अलग गेम्स के बारे में आर्टिकल्स लाते रहेंगे।