Indian Esports की दुनिया मे, जहां प्रतिभा और तकनीक का खूबसूरत मिश्रण होता है, jonathan gaming ने मोबाईल गेमिंग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी असाधारण रणनीतिक गेमिंग कौशल एवं पूरी तरह समर्पित fanbase के कारण, जोनाथन गेमिंग aka Jonathan Amaral न केवल भारत बल्कि दुनिया के Esports मंच पर एक प्रमुख नाम बन गया है। आइए जानते है इस extra ordinary गेमर और खिलाड़ी की यात्रा और उपलब्धियों के बारे मे इस आर्टिकल के ज़रिये।
Jonathan Gaming Early Beginnings | जोनाथन गेमिंग की शुरुआत और फेमस होने तक का सफर
जोनाथन गेमिंग का मूल नाम जोनाथन अमरल है एवं वह भारत के गोवा से है । बहुत कम उम्र में गेमिंग मे हाथ आजमाने के बाद मे जोनाथन को अपने जुनून के बारे मे तब पता चला जब उन्होंने कम्पेटिटिव गेमिंग खेलना शुरू किया। अपने करिअर की शुरुआत मे जोनाथन ने कई गेम्स खेले, लेकिन अंत में उन्होंने मोबाईल गेमिंग में लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम “फ्री फायर” और Pubg मैं अपनी जगह बनाई ।
जोनाथन गेमिंग की गेमिंग जगत में प्रसिद्धि का श्रेय उनके असाधारण गेम प्ले और हमारे देश मे बढ़ते Esports Gaming के क्रैज़ को जाता है । उन्होंने शुरुआत में स्थानीय टूर्नामेंट में भाग लेना शुरू किया और अपनी strategic approach व sharp reflexes के कारण अपनी पहचान हासिल की। जैसे-जैसे स्किल में सुधार हुआ, वैसे-वैसे जोनाथन गेमिंग ने गेमिंग समुदाय में अपनी प्रतिष्ठा भी बढ़ाई ।
जोनाथन अमरल की Esports मे एंट्री
जोनाथन की Esports जगत मे एंट्री तब हुई जब वर्ष 2019 में उनको Entity Gaming ने उनको अपनी टीम में शामिल किया । उनकी किस्मत तब चमकी जब 2020 में भारत की एक और अग्रणी Esports कंपनी TSM Entity (टी.एस.एम. एंटीटी) नें अपने साथ खेलनें के लिए बुलाया । एक प्रोफेशनल ई-स्पोर्ट्स कंपनी के संसाधन, प्रशिक्षण और अनुभव से सीखने के बाद में जोनाथन का गेम एकदम से अच्छे से बेहतरीन हो गया । TSM Entity के साथ में खेलते हुए उन्होंने देश विदेश में कई टूर्नामेंट में भाग लिया और खूब सुर्खिया बटोरी । 2021 के बाद से हाल इस आर्टिकल के लिखने तक जोनाथन GodLike Esports के लिए खेल रहे है ।
जोनाथन की गेम में सटीकता, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता और टीम को साथ में रख कर खेलने की आदत के कारण वो अक्सर बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल करते है । अधिकतर वह एक स्नाइपर राइफल के साथ मे खेलते हुए देखे जाते है और उनके ज्यादातर निशाने सटीक होते हैं। अपनी सूझबूझ वाली रणनीति उनकी टीम को चैंपियनशिप जिताने में बहुत काम आती रही है ।
जोनाथन गेमिंग की उपलब्धियां और अवार्ड्स
जोनाथन गेमिंग की उपलब्धियों की लिस्ट बहुत लंबी है और प्रत्येक टूर्नामेंट के साथ यह लिस्ट बढ़ती ही जा रही है । जोनाथन नें भारत के शीर्ष ईस्पोर्ट्स खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने और अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कई बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीता भी । जोनाथन गेमिंग नें देसी और विदेशी कई टूर्नामेंटस् में भाग लिया और कई बार एम.वी.पी. (सबसे मूल्यवान खिलाड़ी) का खिताब जीता है । ऐसी जीतों नें न केवल जोनाथन को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाई, बल्कि भारत जेसे देश में ईस्पोर्ट्स गेमिंग को भी बढ़ावा दिया है, जिससे नए आने वाले गेमर्स की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी । उनकी कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियों में शामिल हैं:
Skyesports Championship 3.0
PUBG Mobile India Series 2020
Jonathan Pubg की उपलब्धियों के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Jonathan Car Collection | जोनाथन की कार का कलेक्शन
जोनाथन को कार का बहुत शौक है और इसी कारण शायद उन्होंने अपने कलेक्शन मे बहुत सारी महंगी-महंगी और सुपरकार्स को रख रखा है । यह सारी कारें जोनाथन नें अपनी गेमिंग की कमाई से खरीदी है । इन कारों में 2 बहुत महंगी कारें हैं जिसमें से पहली कार है bmw 330i जिसकी कीमत करीब-करीब 51 लाख रुपयों के आस पास है । दूसरे नंबर पर जो कार है उसका नाम है Ford Mustang gt और इसकी कीमत पहले वाली से भी ज्यादा, मतलब करीब-करीब 75 लाख रुपये हैं ।
Jonathan Gaming के बारे में इंटरनेट पर बहुत सवाल अक्सर पूछे जाते है । तो आज उनमे से कुछ सवालों के जवाब मे आपको यहा दे देता हु और आपकी जिज्ञासा को विराम देने की कोशिश करता हूँ ।
Jonathan Gaming Net Worth | जोनाथन गेमिंग कितना पैसा कमाते हैं ?
जोनाथन की कमाई के कई सोर्स है जिनमे से सुबसे पहले आता है कमाई जो उनको esports प्रतियोगिताओं से प्राइज़ के रूप में मिलती है । मोटा मोटी तौर पर अभी तक यह कमाई कुछ 80,000 डॉलर के आस पास है । इसके अलावा जोनाथन Youtube चैनल भी चलाते है ओर एक वेबसाईट के हिसाब के उनके चैनल की मासिक कमाई 4 से 5 लाख के बीच में है । आखिर में आता है ब्रांडस का प्रोमो, तो उसके लिए जोनाथन अमरल कुछ 6-7 लाख एक प्रोमो के लिए लेते है । कुल मिलके अभी तक की उनकी कुल कमाई कुछ 12 करोड़ भारतीय रुपयों में हो सकती है, हालांकि ये आकड़े आधिकारिक नहीं हैं ।
Jonathan Gaming Girlfriend | जोनाथन अमरल की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ?
जोनाथन की गर्लफ्रेंड का नाम जानने की उत्सुकता इंटरनेट पर कई सारे लोगो को है, तो जानकारी के हिसाब से जोनाथन की गर्लफ्रेंड का नाम Dobby है। हालांकि जोनाथन नें कभी अपनी gf के नाम का खुलासा नहीं किया है ।
Jonathan Gaming BGMI ID | जोनाथन गेमिंग की bgmi की आइडी क्या है ?
जोनाथन गेमिंग की bgmi की आइडी है – 5112616229
इस आइडी पर उन्होंने 100 से ज्यादा स्क्वाड गेम खेले हैं और उनका kd 6.16 है साथ ही साथ 24% हेडशॉट भी ।
Jonathan Gaming Real Name | जोनाथन गेमिंग का असली नाम और बर्थ डेट क्या है ?
जोनाथन गेमिंग का असली नाम जोनाथन अमरल है, उनका जन्म 21 सितंबर 2002 को हुआ है और अभी उनकी उम्र 21 साल है। जोनाथन का जन्म गोवा के क्रिश्चियन परिवार में हुआ है ।
आखिर में, जोनाथन भारत के Esports के बढ़ते प्रभाव में मेहनत और काबिलियत की जीत का एक जीता जागता उदाहरण है । उनकी गेमिंग मे रुचि से लेकर देश विदेश मे गेमिंग में नाम कमाने की कहानी सच में कबीले तारीफ है। जैसे-जैसे जोनाथन अपनी क्षमता और काबिलियत में निखार लाते जा रहे है वेसे ही भारत और दुनिया में कई नए गेमर्स के लिया एक रोल मोडल बनते जा रहे है । एक बड़े और अच्छे fanbase के साथ जोनाथन का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है और उसके साथ यह भी दिख रहा है की आने वाले सालों मे वह भारत की मोबाईल ईस्पोर्ट्स इंडस्ट्री पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ने वाले है ।