Dynamo Gaming Kaun Hai | Dynamo Gaming Income

दोस्तों अगर आप गेमिंग में जरा सी भी रूचि रखते है, खासकर की PUBG में तो आपने Dynamo Gaming के बारे में जरूर सुना होगा। क्या आपने कभी सोचा है की Dynamo Gaming Kaun Hai?

Dynamo Gaming अपने यूट्यूब चैनल पर PUBG के अलावा Dota 2, Battlefields 1 से 4, GTA 5 और Apex Legends जैसे गेम्स भी खेला करते थे । परन्तु जब से उन्होंने PUBG को अपने मुख्य गेम के रूप में चुना है तब से वह अब होने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ PUBG के ही वीडियोस डालते है।

What is the real name of Dynamo gaming ? – डायनमो गेमिंग का असली नाम क्या है?

वैसे तो Dynamo gaming का मालिक किसी परिचय का मोहताज नहीं है पर फिर भी कई लोग डायनमो गेमिंग के बारे में सर्च करते है और जानना चाहते है की उनका असली नाम क्या है, वो असल जिंदगी में क्या करते है? एवं कितना कमाते है?

उनका असली नाम है “आदित्य दीपक सावंत”। मुंबई महाराष्ट्र के निवासी आदित्य ने 2010 में अपने गेमिंग चैनल की शुरुआत करि थी। वह पहले साइबर कैफ़े में जाया करते थे एवं वही से उनको गेमिंग का शौक लगा और आखिरकार उन्होंने 2010 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत करी। बहुत से लोग यह नहीं जानते होंगे की शुरुआत में उन्होंने अपने चैनल का नाम Dynami रखा था जिसको उन्होंने बाद में बदल कर Dynamo कर दिया था।

Dynamo gaming Income? – डायनमो गेमिंग कितना कमाते है ?

उनका असली नाम है “आदित्य दीपक सावंत”। मुंबई महाराष्ट्र के निवासी आदित्य ने २०१० में अपने गेमिंग चैनल की शुरुआत वैसे तो आदित्य सावंत AKA Dynamo gaming ने कभी भी अपनी गेमिंग से होने वाली आमदनी का खुलासा नहीं किया है, मगर एक और वेबसाइट filmysiyappa.com के अनुसार उनकी कुल आय करीब करीब 14 करोड़ के बराबर है। आदित्य की कमाई में बहुत सारा हिस्सा YouTube के विज्ञापनों से एवं YouTube पे होने वाली लाइव स्ट्रीम के दान से आता है। इसके अलावा बहुत सारी ब्रांड्स भी है जो उनको स्पांसर कर रही है, मुख्यतः इन ब्रांड्स में AMD, ASUS, एवं One Plus है।

dynamo gaming kon hai

इन सब के अलावा उनके पास में एक ऑडी कार भी है जिसकी कीमत करीब करीब 70 लाख है। उन्होंने पुलवामा में हुए हमले के बाद 1 लाख रूपये भारत के वीर NGO को भी दान किये है।


Also Read : गेमिंग लैपटॉप क्या होता है?


Dynamo Gaming Fan Moments & Famous Dialogues

किसी भी गेमर के लिए उसके चाहने वाले सबसे महत्वपूर्ण होते है। वैसे तो Dynamo के बहुत से चाहने वाले है पर एक बार एक फैन ने खेल के दौरान उनको भावुक कर दिया था  एवं वह क्षण उनके लिए बहुत प्रेरणा देने वाला था।

FATT SE HEADSHOT

“फट्ट से हेडशॉट” इस डायलॉग का श्रेय डाइनेमो को ही जाता है। डाइनेमो एलन वॉकर को बहुत पसंद करते है एवं उनको एलन से मिलने का मौका भी मिला है।

Who Is Dynamo Gaming’s Girlfriend – डायनमो गेमिंग की गर्लफ्रेंड कौन है?

“फट्ट से हेडशॉट” इस डायलॉग का श्रेय डाइनेमो को ही जाता है। डाइनेमो एलन वॉकर को बहुत पसंद करते है एवं उनको एलन से कनिका, Dynamo की तरह कनिका भी एक PUBG YouTuber व गेमर है।  हालाँकि Dynamo ने कभी खुले तोर पर ये नहीं बोला है की कनिका उनकी गर्लफ्रेंड है।

How do I contact Dynamo gaming? – डायनमो गेमिंग से कैसे संपर्क करे?

डाइनेमो गेमिंग से संपर्क करने के लिया आप उनके इंस्टाग्राम पे पर्सनल मैसेज भेज सकते है या फिर उनकी लाइव स्ट्रीम के दौरान आप उनसे बात कर सकते है। इसके अलावा आप उनको उनके इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर भी संपर्क कर सकते है। 

Instagramdynamo__gaming
FacebookDynamogaming03
TwitterDynamo Gaming
YoutubeDynamo Gaming