resident-evil-village-game-of-the-year

रेजिडेंट ईविल विलेज ने जीता Game of The Year 2021 स्टीम अवार्ड, साइबरपंक 2077 ने भी जीता अवार्ड

इस साल के Game of The Year के लिए वोट्स डल चुके है और गिने भी जा चुके है। इस साल के अवार्ड्स की दौड़ में रेडिसेंट ईविल विलेज, साइबरपंक 2077, वाल्हेइम, फ्रोज़ा होराइजन 5 और न्यू वर्ल्ड जैसे गेम्स शामिल थे मगर इस बार बाजी मारी है रेजिडेंट ईविल विलेज ने।

रेजिडेंट ईविल गेम को सच में हम लोगो ने बहुत पसंद किया। हाल के सालो में ऐसे गेम्स बहुत कम ही देखने को मिले जिसमे आप किलर हॉरर को अच्छे से गेम में समाहित कर पाओ। गेम की शरुआत होती है ईथन हंटर के किरदार से जो आपका किरदार है जो की अपनी बेटी को तलाश रहा है जिसका अपहरण हो चूका है। क्रिस रेडक्लिफ के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद ईथन ऐसे गांव में फास जाता है जो की पूरा भूतिया और म्युटेंट किरदारों से भरा पड़ा है।

आपको हम बता दे की Geoff Keighley जो की एक कैनेडियन पत्रकार और टीवी संचालक है, उन्होंने It Takes Two को गेम ऑफ़ दी ईयर चुना है।

Game of The Year कैसे चुना जाता है?

स्टीम की तरफ से गेम ऑफ़ दी ईयर का चुनाव गेमर्स के द्वारा वोटिंग से ही किया जाता है। इसमें स्टीम हर साल के अंत में अलग अलग श्रेणियों में गेम्स को लिस्ट करता है और गेमर्स उसी में से हर श्रेणी में अपने पसंदीदा गेम का चुनाव करते है। विज़ुअल रियलिटी की श्रेणी में Sniper Elite VR, Blair Witch VR Edition, Medal of Honor: Above and Beyond 2, I Expect You to Die 2 आदि बड़े बड़े गेम थे पर Cooking Simulator VR ने इन सबसे बाजी मारी। इसी तरह Marvel’s Guardians of the Galaxy को उसके अस्सी के दशक की थीम पर आधारित साउंडट्रैक के लिए बेस्ट साउंडट्रैक की श्रेणी में चुना गया। एक और श्रेणी Better With Frands में सबको चौकाते हुए नए गेम It Takes Two ने अवार्ड जीता, जहा इस श्रेणी में बड़े गेम्स जैसे की Halo Infinite और Back 4 Blood भी थे। सभी जितने वाले और नॉमिनेट हुए गेम्स की लिस्ट में निचे डाल रहा हूँ।

cyberpunk 2077 story rich game award

Cyberpunk 2077 को कोनसा गेम अवार्ड मिला?

Game of The Year में नॉमिनेट होने और हारने के बाद Cyberpunk 2077 को भी आउटस्टैंडिंग स्टोरी रिच गेम की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया। गौरतलब है की Cyberpunk 2077 जब से लांच हुआ है तब से ही गेम में आने वाले बग्स की वजह से लोग इसको नकारने लगे थे और CD Projekt red जो की इस गेम को बनाने वाला स्टूडियो है, इसने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग कर लोगो को उनके पैसे वापिस भी किया थे। गेमर्स के अनुसार गेम खेलने में और इसके कुछ हिस्से की स्टोरी बहुत ही अच्छी और दिलचस्प है इसलिए स्टीम अवार्ड्स में इसको स्टोरी रिच गेम में चुना गया।

Read Also

2022 में आने वाले गेम्स | Top 5 Upcoming Games 2022

सभी GAME OF THE YEAR 2021 Steam Award विजेता गेम्स

1. Game of The year: रेजिडेंट ईविल विलेज

नामांकन: फ़ोर्ज़ा होराइजन 5, न्यू वर्ल्ड, साइबरपंक 2077, वाल्हेइम

2. आउटस्टैंडिंग स्टोरी-रिच गेम: साइबरपंक 2077

नामांकन: रेजिडेंट ईविल विलेज, मास इफ़ेक्ट लीजेंडरी एडिशन, डेज गॉन, लाइफ इस स्ट्रेंज

3. मोस्ट इनोवेटिव गेमप्ले: डेथ लूप

नामांकन: इंस्क्रिप्शन, Twelve मिनट्स, Moncage, लूप हीरो

4. VR गेम ऑफ़ दी ईयर: कुकिंग सिम्युलेटर VR

नामांकन: स्नाइपर इलीट VR, मैडल ऑफ़ ऑनर: अबव एंड बियॉन्ड, आई एक्सपेक्ट यू टू डाई 2, ब्लेयर विच VR एडिशन

5. सीट बैक एंड रिलैक्स: फार्मिंग सिम्युलेटर 22

नामांकन: अनपैकिंग, पोशन क्राफ्ट, टाउनस्केपर, डोर्फ़ रोमैंटिक

6. बेस्ट साउंडट्रैक: मार्वल्स गार्डियंस ऑफ़ दी गैलेक्सी

नामांकन: नियर रेप्लिकेंट, पर्सोना 5 स्ट्राइकर्स, गिल्टी गियर स्ट्राइव, डीमन स्लेयर – Kimetsu no Yaiba – दी हिनोकामी क्रोनिकल्स

7. लेबर ऑफ़ लव: Terraria

नामांकन: डोटा 2, रस्ट, नो मेंस स्काई, एपेक्स लेजेंड्स

8. बेस्ट गेम यू सक एट: Nioh 2 – दी कम्पलीट एडिशन

नामांकन: वर्ल्ड वॉर Z: आफ्टरमेथ, नराका ब्लेडपॉइंट, ऐज ऑफ़ एम्पायर्स 4, बैटलफील्ड 2042

9. बेटर विथ फ्रेंड्स: इट टेक्स टू

नामांकन: वाल्हेइम, बैक 4 ब्लड, हालो इनफाइनाइट, क्रैब गेम

10. आउटस्टैंडिंग विज़ुअल स्टाइल: फ़ोर्ज़ा होराइजन 5

नामांकन: साइकोनोट्स 2, सबनोटिका: बिलो जीरो, लिटिल नाइटमेयर्स 2, ब्राइट मेमोरी: इनफाइनाइट