Free Fire की दुनिया में अमित भाई किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिर भी कई लोगों के मन में सवाल आता है की आखिर Desi Gamers Kaun Hai? Desi Gamer का असली नाम अमित शर्मा है और वह 26 जनवरी 1997 को पैदा हुए है। पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर सिलीगुड़ी में जन्मे अमित शर्मा का देसी गेमर बनने का सफर बहुत उतार चढाव भरा रहा है।
अमित ने अपना यूट्यूब चैनल मई 2015 में शुरू किया था मगर शुरुआत में वह अपने चैनल पर कुछ एनिमेटेड वीडियोस अपलोड किया करते थे और उससे उनको 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज एवं 15 हजार सब्सक्राइबर्स भी प्राप्त हुए। मगर, क्युकी उन्होंने अपने वीडियोस में कॉपीराइटेड म्यूजिक का प्रयोग किया था इसलिए उनको यूट्यूब की तरफ से 2 कॉपीराइट स्ट्राइक आ गई थी। इस वजह से लगभग 3 महीने तक वह कोई और वीडियो अपलोड नहीं कर पाए अपने चैनल पर।
अमित ने उसके बाद लाइव स्ट्रीम पर हाथ आजमाया और धीरे-धीरे सब्सक्राइबर्स जुटाना शुरू किया। अप्रैल 2019 में उनका एक वीडियो बहुत अच्छा चला और उससे आख़िरकार उनके 50,000 सब्सक्राइबर्स पुरे हुए और उसके बाद अगस्त 2019 में 5 लाख । अगले 3 महीने उन्होंने बहुत ही तेजी से 10 लाख सब्सक्राइबर्स का जादुई आकड़ा पार कर लिया। अभी वह 12.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स पर है।
Also Read : Dynamo Gaming Kaun Hai? | Dynamo Gaming Income | Dynamo Gaming Sub Count
Table of Contents
अमित भाई के जीवन की चुनौतियाँ व अवसर
सफलता के बावजूद अमित का जीवन चुनौतियों से भरा हुआ रहा । जिस समय अमित अपने गेमिंग के करिअर में नाम काम रहे थे उस समय भारत के ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम में बुनियादी तौर पर विकास की जरूरत थी । हालांकि अभी 2024 मैं नए गेमर्स को उन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है क्युकी अमित के साथ ही साथ भारत में कई गेमर्स जेसे जोनाथन, पायल, मॉर्टल, अज्जु भाई आदि नें भी गेमिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । अमित शर्मा की उपलब्धियों नें गेमर्स के लिए ब्रांड और प्लेटफॉर्म से आने वाले पेसो के दरवाजे खोल दिए और इसका फायदा छोटे गेमर्स को अधिक हो रहा है । इससे अमित को न केवल व्यक्तिगत फायदा मिलता है बल्कि भारत जेसे देश मे ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम को भी मजबूती मिलती है ।
Desi Gamers Stats | देसी गेमर के फ्री फायर के स्टेट्स
अभी तक देसी गेमर उर्फ अमित शर्मा नें कुल 8 हजार स्क्वाड गेम खेले हैं उसमे से उन्होंने 2 हजार गेम्स में जीत दर्ज करी है वह भी 27-28 प्रतिशत जीत के साथ । 2 की टीम (Dual Mode) में उन्होंने 4 हजार से ज्यादा मैच खेले है ओर 17-18 प्रतिशत जीत के साथ 700 से अधिक मेचेज में जीत दर्ज करी है । उनका अभी तक का किल/डेथ k/d रैशीओ 3.19 है ।
Desi Gamers Contact
desigamers1 | |
[email protected] | |
Desi Gamers Free Fire ID | 206746194 |
Desi Gamers Free Fire Name | AMITBHAI |
Amit Sharma Desi Gamer Age | अमित शर्मा देसी गेमर की उम्र क्या है ?
Amit Sharma उर्फ Desi Gamer की Age 27 साल है। उनका जन्म January 26, 1997 (27 years) को सिलीगुड़ी में हुआ था ।
Desi Gamers Girlfriend | देसी गेमर की गर्ल फ्रेंड का क्या नाम है ?
अमित शर्मा उर्फ़ देसी गेमर की अभी फ़िलहाल में कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। इस बात की पुष्टि खुद उन्होंने अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान की है।
Desi Gamers Wife | देसी गेमर की वाइफ कौन है ?
अमित शर्मा उर्फ Desi Gamers ने हाल ही में मार्च 2024 को अपनी शादी रोहिता आचार्य से होने का खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाल कर किया है जिसमे वह अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ खड़े है ।
Desi Gamers Income | देसी गेमर की यूट्यूब से कितनी कमाई होती है ?
अमित ने कभी खुद अपनी आय नहीं बताई है परन्तु एक वेबसाइट Socialblade के मुताबिक उनकी मासिक आय 10-20 लाख के बिच में है जिसमे यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम से आय भी शामिल है। Desi Gamer की सालाना आय लगभग 1-2 करोड़ के बिच है और यह आकड़ा कम ज्यादा हो सकता है।