naman mathur AKA soul mortal

नमन माथुर कौन है | Naman Mathur Aka Soul Mortal

नमन माथुर को आप और हम मोर्टल के नाम से भी जानते है जो एक इ-स्पॉर्ट्स टीम से खेलते है जिसका नाम है सोल । नमन का एक यूट्यूब चैनल भी है और अभी इस लेख को लिखते समय यूट्यूब पर उनके कुल 6.8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। नमन मुख्यतः पबजी मोबाइल गेम ही खेलते है पर कभी कभी वह दूसरे गेम भी जैसे की Valorant, COD-कॉल ऑफ़ ड्यूटी आदि खेल लिया करते है।

Who Is Naman Mathur? – नमन माथुर कौन है?

नमन माथुर जिन्हे हम मोर्टल के नाम से भी जानते है, उनका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में 1997 में हुआ। नमन एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है और लगभग हर मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के की तरह इनकी भी ऑनलाइन गेमिंग में बहुत ज्यादा रूचि थी। मोर्टल ने अपना यूट्यूब चैनल 2013 में शुरू किया मगर उनको सफलता 2018 में मिली जब उन्होंने पुबज मोबाइल खेलना शुरू किया। पब जी मोबाइल से पहले नमन माथुर उर्फ़ मोर्टल अपने यूट्यूब चैनल पर कई अलग-अलग तरह के कंप्यूटर गेम्स खेला करते थे।

Naman Mathur aka Soul Mortal

नमन अपने चैनल पर गेम की लाइव स्ट्रीमिंग भी करते है, स्ट्रीमिंग नमन ने कुछ सालो से ही शुरू करि है पर उनके यूट्यूब चैनल को उठाव उनके एक वीडियो के 14 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आने के बाद मिला। नमन ने पहले अपने चैनल का नाम “Boldhsck” रखा था पर फिर बाद में उसको बदल कर उन्होंने “Mortal” कर लिया। साल 2021 में नमन माथुर बेस्ट स्ट्रीमर अवार्ड की दौड़ में भी शामिल थे और फिर उन्होंने तीसरा स्थान भी प्राप्त किया।

नमन माथुर की शुरूआती जिंदगी – Early Life of Naman Mathur

नमन माथुर की शुरूआती जिंदगी इतनी अच्छी नहीं रही है। जब वह मात्र 4 साल के थे उनके पिता का देहांत हो गया था और उनका परिवार आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था। इस दौर से उबरने के लिए नमन की माँ ने टिफ़िन बॉक्स की सर्विस भी शुरू की थी। नमन को अपने बचपन में Contra, Dave, Mario जैसे गेम खेलना पसंद था पर फिर उन्होंने ने अपनी बाल्यावस्था में Counter Strike और GTA जैसे गेम्स खेलना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने अपना खेल सही किया और साथ ही साथ दूसरे गेमर्स के साथ अपने रिश्ते भी मजबूत किये।


Also Read : Top PUBG Mobile Players In India


Naman Mathur कैसे बने Soul Mortal

जब हम Naman Mathur की बात करते है तो हम टीम Soul को उनसे अलग नहीं रख सकते है। नमन ने 2018 में टीम SouL की शुरुआत करि और फिर उसमे धीरे धीरे दूसरे खिलाडी जैसे की Viper, Regaltos, Mavi, ScoutOP आदि जुड़ते चले गए। टीम soul ने कई बड़े बड़े टूर्नामेंट्स खेले एवं जीते भी और इस टीम ने जैसे एक तरह से भारत में मोबाइल इ-स्पोर्ट्स की दुनिया में बादशाहत ही कायम कर ली है।

Naman Mathur Income – नमन माथुर कितना कमाते है ?

नमन भारत के सबसे बड़े गेमर्स में से एक है जिनके यूट्यूब पर 6 मिलियन्स से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है तो जाहिर सी बात है की फैंस के मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर नमन कितना पैसा कमाते है। नमन की कुल आय 1 मिलियन के करीब आकि गई है। उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा उनके यूट्यूब चैनल के सुपर चैट और डोनेशंस से आता है। मोर्टल के चैनल पर रोजाना 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते है तो इस मुताबिक उनकी मासिक आय करीब करीब 4-5 लाख तक आकि जा सकती है।

नमन माथुर के बारे में कुछ सवाल

SouL Mortal की गर्लफ्रेंड कौन है?

परिधि कुल्लर जो खुद भी एक पबजी स्ट्रीमर भी है पर नमन ने खुद इस बात की पुष्टि नहीं की।

SouL Mortal की पब जी आई-डी क्या है?

नमन माथुर की पब जी ID है – 590211476

Naman Mathur Aka SouL Mortal की उम्र क्या है?

नमन माथुर का जन्म 22 मई 1996 को हुआ था और उनकी आयु अभी 25 साल 7 महीने है।

SouL Mortal Logo क्या है?